IND(w) vs WI(W): Jemimah Rodrigues, Radha Yadav Shines as India beat West Indies | वनइंडिया हिंदी

2019-11-15 5

Team India won the T20 series by defeating West Indies by 59 runs, After winning the ODI series 2–1, the Indian womens cricket team has taken an unbeatable 3–0 lead in the five-match T20 series against West Indies on the same ground Indian team led by captain Harmanpreet Kaur won by seven wickets in T20 match In the third match of the 5-match series the hosts West Indies won the toss and decided to bat first but this decision backfired and the whole team could only score 59 runs losing 9 wickets in 20 overs.

वनडे सीरीज 2—1 से अपने नाम करने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी की जमीन पर पांच मैचों की T20 सीरीज में भी 3—0 से अजेय बढ़त बना ली है..तीसरे T20 मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम ने सात विकेट से जीत अपने नाम की..इससे पहले युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में भी आसान जीत दर्ज की थी..आपको बता दे 5 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन ये फैसला उन्हे उल्टा पड़ गया और पूरी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर महज 59 रन ही बना सकी

#IND(w)vsWI(W) #IndianWomensTeam #T20Series